Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में श्रमिकों के बच्चों के लिए 18 अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण

atal avasiya school

atal avasiya school

उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिको, मजदूरों व गरीबों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए कार्य कर रही है और इसके लिए 18 मंडलो में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जा रही है।

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज यहां बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि श्रमिकों के बच्चे पढ़ लिखकर स्वावलंबी बने और देश व समाज के निर्माण में भागीदार बने।

यूपी में गेहूं की खरीद का बना नया रिकॉर्ड, सरकार ने बताएं आंकड़े

इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए श्रम विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में 270 करोड रुपए का प्राविधान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंडल में अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण के लिए अब तक कार्यदायी संस्था को रूपये 25 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व वर्ष 2019-20 में 180 करोड रुपए का प्राविधान किया गया था। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों के निर्माण कार्य की समस्त प्रक्रिया कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा कराई जा रही है।

Exit mobile version