Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बुन्देलखण्ड और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी पर

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनायें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरी तेजी से जारी है।

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में शनिवार को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में श्री अवस्थी ने निर्माण कार्य में लगी कम्पनियों, अथाॅरिटी इंजीनियर तथा पीआईयू के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सभी पैकेजों में स्ट्रक्चर्स की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को तेजी से करायें और हर हालत में गुणवत्ता बेहतर रखी जाए।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा निर्माण कार्य की गति को देखते हुए दिसम्बर के अंत तक बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे की भौतिक प्रगति 33 प्रतिशत प्राप्त कर ली जाएगी। श्री अवस्थी ने निर्देश देते हुए हुए कहा कि बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा की डिजाइन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा की तरह ही होगी।

पालीटेक्निक छात्रों के दो गुटों में मारपीट और गोलीबारी, 10 के खिलाफ मुकदमा

इसके साथ ही उन्होने एक्सप्रेसवे के लिए भूमि से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का यथा शीघ्र निवारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे के लिए वित्तीय प्रगति में लगभग 5.3 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त कर ली जाएगी, जिस पर सभी निर्माणकर्ताओं ने अपनी सहमति जाहिर की।

उन्होने बताया कि आज तक बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे परियोजना की मिट्टी का कार्य लगभग 72 प्रतिशत और परियोजना की कुल भौतिक प्रगति लगभग 30 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। परियोजना में 14 दीर्घ सेतु बनाये जाने है, इसमें से 11 का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। परियोजना में चार आरओबी का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके रेलवे विभाग से शीघ्र अनापत्ति प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा। अनापत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया को तेजी से कराया जा रहा है।

पीलीभीत: असम हाइवे पर डीसीएम और कार में भिड़ंत, नैनीताल के जज घायल

इसके साथ ही यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के स्ट्रक्चर्स की समीक्षा करते हुए परियोजना में पड़ने वाले फ्लाई ओवर्स, दीर्घ सेतु, लघु सेतु, इन्टरचेंज व आरई वाॅल के निर्माण कार्यों में शीघ्रता लाते हुए टोल प्लाजा के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के मेन कैरिजवे को मार्च, 2021 में खोला जाना प्रस्तावित है, इसके निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

श्री अवस्थी ने यूपीडा द्वारा प्रोजेक्ट मानीटरिंग के लिए सम्बद्ध की गयी कम्पनी राइट्स लि के प्रतिनिधियों से कार्य की गुणवत्ता पर पूरी तरह से ध्यान रखने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लगभग 70 प्रतिशत भौतिक कार्य सम्पन्न हो चुका है।

बैठक में यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधि, सभी पीआईयू के अधिकारी, अथाॅरिटी इंजीनियर यूपीडा द्वारा माॅनीटरिंग एवं गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सम्बद्ध की गयी कम्पनी राइट्स लि की टीम भी मौजूद थी।

Exit mobile version