मऊ। स्थानीय नगर पंचायत में सरयू नदी के किनारे स्थित मुक्तिधाम पर जाने वाले रास्ते पर अब राहगीरों को जाम से छुटकारा मिल सकता है। मुक्तिधाम से रामपुर धनौली गांव तक दोहरीघाट-आजमगढ़ मार्ग तक 788 मीटर बाईपास मार्ग का निर्माण (Bypass- Construction) कार्य शुरू हो गया है।
मार्च में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने पूर्वांचल विकास निधि सामान्य योजना के तहत 79.56 लाख रुपये की इस परियोजना का शिलान्यास किया था। मुक्तिधाम प्रवेश द्वार से आजमगढ़ स्टेट हाईवे को जोड़ने वाले सरयू के किनारे बन रहे आरसीसी मार्ग बन जाने से मुक्तिधाम पहुंचने वालों के राहत मिल जाएगी।
सरयू नदी के धार्मिक महत्व के चलते दोहरीघाट मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के लिए रोज बलिया, आजमगढ़ और जनपद से दर्जनों शव आते हैं। साथ ही वहां बने सुंदर पार्क और रमणीक स्थान मंदिर आदि पर भारी संख्या में पर्यटकों का भी आना जाना लगा रहता है।
एके शर्मा ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लोगों से की मुलाकात, राहत सामग्री किट का किया वितरण
वहां पहुंचने के लिए मात्र एक ही रास्ता है जो काफी संकरा है। इसके चलते शव लेकर आए यात्रियों के साथ आने वाले सैकड़ों वाहनों से जाम लग जाता है। नए बाईपास के बन जाने से जाम से मुक्ति मिल जाएगी।