Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शीघ्र करें पूरा : योगी

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच निरीक्षण किया। उनके साथ केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्य के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी भी थे।

केन्द्रीय मंत्री राजकीय विमान से जबकि मुुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के मंत्री नंदी अलग-अलग हेलीकॉप्टर से पहुंचे। मुख्यमंत्री के पहुंचने के पूर्व उड्डयन विभाग के सचिव व अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर एयरपोर्ट के तैयारियों के बारे में जानकारी ली। इस बैठक व कार्यक्रम में लोगों तथा पत्रकारों को आने की अनुमति नहीं थी।

रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेट किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्माण कार्यों के बारे जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट निर्माण में आने वाले एक-एक पहलुओं को बारीकी से समझने के बाद अधिकारियों को शीघ्र निर्माण पूरा करने का आदेश दिया।

इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान इस साल के अंत में श्रीलंका के कोलंबो जायेगी। अन्य बौद्ध धर्म मानने वाले देशों के लिये भी उड़ान के लिये अलग अलग एयरलाइन्स कंपनियों से बात की जा रही है ।

Exit mobile version