Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मकर संक्रांति से शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण, ट्रस्ट ने सार्वजनिक किया मंदिर के डिजाइन

ram mandir nirman

ram mandir nirman

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण शुरू करने की तैयारियां परवान चढ़ने लगी हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने जनवरी में मंदिर निर्माण आरंभ होने का विश्वास  जताया है। चंपत राय ने अपने फेसबुक पेज पर राम मंदिर निर्माण का मॉडल और मंदिर के डिजाइन की 36 फोटो अपलोड की है। इसमें राम मंदिर के मॉडल के स्वरूप, राम मंदिर के अंदर मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र है।

चंपतराय ने बताया कि समर्पण राशि के लिए 100 रुपये  एवं एक हजार रुपये के कूपन के अलावा रसीद भी छपवायी गयी है और सहयोग संकलन के साथ देश के 12 करोड़ परिवारों तक राम मंदिर का चित्र भी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने मंदिर के लिए सहयोग राशि को दान कहने पर आपत्ति जतायी। कहा कि दान तो मांगा जाता है। जबकि मंदिर के लिए लोग स्वेच्छा से समर्पण करेंगे।

 

ram mandir nirman

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के अनुसार जहां रामलला का गर्भगृह है, उसके पश्चिम में भूमि की सतह के नीचे अब भी सरयू का प्रवाह है। ऐसे में मंदिर की नींव तैयार करने के साथ बड़े-बड़े बांध बनाये जाने की तर्ज पर मंदिर के ठीक पश्चिम और सरयू के भूमिगत प्रवाह के बीच रिटेनिंग वाल बनायी जाएगी। सतह के 17 मीटर नीचे से बनने वाली यह रिटेनिंगवाल भविष्य में सरयू का भूमिगत प्रवाह मंदिर की ओर उन्मुख होने की आशंका को ध्यान में रखकर निर्मित की जाएगी।

सऊदी अरब में हुए झगड़े की वहज से सुल्तानपुर में मारपीट, एक की मौत

राम मंदिर के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए विहिप कार्यकर्ता राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तक से भेंट करेंगे। 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के अवसर पर दिल्ली के कार्यकर्ता राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के सम्मुख समर्पण राशि के लिए पहुंचेंगे, वहीं इसी दिन लखनऊ के कार्यकर्ता राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से समर्पण राशि के लिए भेंट करेंगे।

रामनगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर परिसर के निर्माण में मुख्य संरचना सहित लगभग 1,100 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का दान आॅनलाइन प्राप्त हुआ है। इन तस्वीरों में चंपतराय ने बैंक का ब्यौरा भी साझा किया है।  यह पहली बार है जब श्री राम मंदिर मॉडल और उसके स्वरूप को लेकर के ट्रस्ट के तरफ से उसे सार्वजनिक किया गया है। पहली तस्वीर में भगवान राम के विशालकाय मंदिर का स्वरूप इंट्रो के तौर पर लगाया गया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव व विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि अयोध्या का प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जनता के आर्थिक सहयोग से निर्मित होगा और इसके लिए निधि संकलन का कार्य मकर संक्रांति से शुरू किया जाएगा।

ram mandir nirman

भारत वर्ष की वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाइयों से अवगत कराने की योजना भी बनाई गई है। योजना इस प्रकार बनाई गई है कि देश की कम से कम आधी आबादी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराया जाए।

गौरतलब है कि कि मार्च में ही ट्रस्ट का बैंक खाता खुल गया था। इस खाते में लोगों ने सहयोग देना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन 1000 से 1200 तक ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। अब तक करीब 100 करोड़ रुपये का दान आॅनलाइन प्राप्त हुआ है। देश के आम लोगों से भी धन संग्रह के लिए कूपन बनाए जा रहे हैं, ताकि सभी लोग श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के निर्माण में अपना योगदान कर सकें। इन तस्वीरों में बैंक का ब्यौरा भी दिया गया है।

Exit mobile version