Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अघौषित बिजली कटौती से नाराज उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन

Electricity Cut

गोला गोकर्णनाथ, खीरी। नगर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अघौषित कटौती व थोडी-थोडी देर पर कट रही बिजली से लोग परेशान हो गए। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने शनिवार को समस्या समाधान परिवार के नेतृत्व में वि़द्युत उपकेंद्र का घेराव कर प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन देकर उपभोक्ताओं को शांत किया।

अघौषित बिजली कटौती, बिजली बिलों में गड़बड़ी व मीटर फाल्ट से नगर के उपभोक्ताओं में आ उबाल गया। शनिवार को उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया ग्रुप समस्या समाधान परिवार के नेतृत्व में गोला वि़द्युत उपकेंद्र का घेराव किया जहां अघौषित बिजली कटौती, बिजली बिलों में गड़बड़ी व मीटर फाल्ट की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग की गई।

‘रोली’ ने सपा प्रत्याशी को दी करारी मात, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

जिस पर एक्सईएन सिंह ने शाम सात से सुबह सात तक निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई देने व अन्य समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। ग्रुप संचालक रजनीश गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि यदि 16 जुलाई तक बिजली समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो 17 जुलाई को चौराहे पर बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगें। जिसकी जिम्मेदारी बिजली अधिकारियों की होगी।

इस मौके पर एसडीओ विनीत कुमार, सुनीता सिंह, शशि गुप्ता, श्वेता सिंह नरेंद्र कौर वालिया, आशीष अवस्थी, श्याम मुरारी गुप्ता, चंद्र प्रकाश मौर्य, दिलीप निषाद, आशीष गुप्ता, रुपेश मिश्रा, प्रदीप कुमार, मतीन अहमद, समीर अंसारी, जुनैद अहमद इराकी, प्रभाकर गुप्ता, अंकित शाह, शब्बीर अली, प्रशांत वर्मा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version