Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से कंटेनर ड्राइवर की मौत, आरोपी चालक फरार

प्रतापगढ़ सड़क हादसे में दो की मौत accident

प्रतापगढ़ सड़क हादसे में दो की मौत

लखनऊ। शहीद पथ पर तेज रफ्तार वाहन ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। सूचना के बाद आशियाना पुलिस पहुंची और उसकी पहचान करते हुए घरवालों को जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन और उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

इंस्पेक्टर आशियाना केशव कुमार तिवारी के मुताबिक, रात करीब दो बजे सूचना मिली कि शहीद पथ पर तेज रफ्तार वाहन ने कंटेनर में टक्कर मार दी। जिसके पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दस्तावेज के आधार पर उसकी पहचान गुड बा के कुर्सी रोड निवासी संजय शुक्ला के रुप में की। पुलिस का कहना है कि संभवत: कोहरे के कारण हादसा हुआ। जिसमें संजय की मौत हो गई।

कंटेनर में मिला लंगूर

पुलिस ने बताया कि कंटेनर में एक लंगूर मिला। संभवत: संजय ने लंगूर पाल रखा था। संजय के शव के पास लंगूर बैठा मिला। वह संजय को खून से लथपथ देखकर काफी दहशत में था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे मुक्त कराया।

Exit mobile version