Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में एक और रेल हादसा, कल्याणपुरा में पटरी से उतरी कंटेनर ट्रेन

Train Derailed

Train Derailed

मुरादाबाद। यूपी के गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच अमरोहा यार्ड में शनिवार शाम को एक कंटेनर ट्रेन (Train Derailed) पटरी से उतर गई। इसके चलते इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम शुरू कराया गया।

जानकारी के मुताबिक कंटेनर ट्रेन (Train Derailed) के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए औऱ पलट गए। इसके चलते दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन ठप हो गई। कल्याणपुरा रेलवे फाटक के पास ये हादसा हुआ है। मालगाड़ी लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी। तभी धमाके के साथ हुए हादसे के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

धमाके की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। दिल्ली से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। फिलहाल रेलवे के कई अधिकारी मौके पर हैं। उधर, इस घटना से दिल्ली लखनऊ रेल लाइन बाधित होने के चलते मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ गाजियाबाद के बीच वैकल्पिक मार्ग से ट्रेनों की आवाजाही जारी रखी गई है।

दो दिन पहले गोंडा में हुआ था रेल हादसा (Train Accident) 

बता दें कि यूपी के ही गोंडा में गुरुवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया था। यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 31 लोग घायल हो गए। घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हादसे की वजह से इस रूट से गुजरने वाली 11 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गईं और दो ट्रेन कैंसिल कर दी गईं। करीब 18 घंटे बाद इस रूट पर यातायात बहाल हो सका।

Exit mobile version