Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट का एयरपोर्ट पर कुत्ते ने किया स्वागत

Contestants of Khatron Ke Khiladi 11 were welcomed by dog at airport

Contestants of Khatron Ke Khiladi 11 were welcomed by dog at airport

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग केप टाउन में चल रही थी तथा अब सभी स्टार्स वहां से भारत लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर स्टार्स को स्पॉट किया गया। हालांकि इस के चलते एक डॉगी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा। दरअसल, हवाईअड्डे पर एक डॉगी है जो जैसे ही कोई स्टार आ रहा था उसके साथ खेल रहा था।

CM तीरथ ने सोशल इंटर्नशिप ‘सृजन’ का किया वर्चुअल शुभारम्भ

वही श्वेता तिवारी के आते ही वह उनके पास भागा तथा अभिनेत्री क़े साथ खेलने लगा। श्वेता ने भी उसे प्यार किया और वह भाग गईं। इस वीडियो को मीडिया फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। उन्होंने ये भी कहा कि ये सब प्लान्ड नहीं था। ये हवाईअड्डे का ही डॉगी है जिसका नाम रामपाल है। श्वेता के अतिरिक्त डॉगी ने राहुल वैद्य का भी स्वागत किया। राहुल, डॉगी के साथ खेलते हैं तथा फिर अपना सामान लेकर निकल जाते हैं।

 

 

Exit mobile version