छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग केप टाउन में चल रही थी तथा अब सभी स्टार्स वहां से भारत लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर स्टार्स को स्पॉट किया गया। हालांकि इस के चलते एक डॉगी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा। दरअसल, हवाईअड्डे पर एक डॉगी है जो जैसे ही कोई स्टार आ रहा था उसके साथ खेल रहा था।
CM तीरथ ने सोशल इंटर्नशिप ‘सृजन’ का किया वर्चुअल शुभारम्भ
वही श्वेता तिवारी के आते ही वह उनके पास भागा तथा अभिनेत्री क़े साथ खेलने लगा। श्वेता ने भी उसे प्यार किया और वह भाग गईं। इस वीडियो को मीडिया फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। उन्होंने ये भी कहा कि ये सब प्लान्ड नहीं था। ये हवाईअड्डे का ही डॉगी है जिसका नाम रामपाल है। श्वेता के अतिरिक्त डॉगी ने राहुल वैद्य का भी स्वागत किया। राहुल, डॉगी के साथ खेलते हैं तथा फिर अपना सामान लेकर निकल जाते हैं।