Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडियन आइडल 12 में फादर्स डे स्पेशल एपिसोड पर कंटेस्टेंट ने जीता दर्शकों का दिल

Contestants win hearts of audience on Father's Day special episode in Indian Idol 12

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में शो में फादर्स डे स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स के पापा शो पर मौजूद रहेंगे। हर कंटस्टेंट अपने पापा को एक गाना समर्पित करेगा। लेकिन इस बीच एपिसोड में सवाई भाट (Sawai Bhatt) भी पिता के लिए ‘बागबान’ गाना गाएंगे। उनका  गाना इतना दिल छू लेने वाला होगा कि सुनकर हर कोई भावुक हो जाएगा। गाना सुनते ही सवाई के पिता जी मंच पर आएंगे और उन्हें गले लगा लेंगे। ये दृश्य देखकर सभी जज, कंटेस्टेंट्स समेत हर कोई इमोशनल हो जाएगा। आशा है कि दर्शकों को भी ये बेहद पसंद आएगा।

 

 

Exit mobile version