लखनऊ। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था नवीन अरोरा ने बीते दिनों जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया था। जिसमें मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि जेल में 24 मोबाइल जैमर लगे हुए है जिनमे से 09 जैमर कार्य नहीं कर रहे हैं जिन्हें तत्काल ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया। परिसर के अन्दर 64 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। जिनमें से तीन कैमरे कार्य नहीं कर रहे हैं। जिन्हें तत्काल ठीक कराने हेतु निदेज़्शित किया गया।
जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने पर संभागीय निरीक्षक कोर्ट में तलब
कारागार में कैमरों के माध्यम से की जा रही सुरक्षा व्यवस्था और सफाई व्यवस्था सही पायी गयी। चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि इस समय चिकित्सालय में 59 बन्दी भर्ती हैं। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि अनावश्यक रूप से किसी भी बन्दी को जेल चिकित्सालय में भर्ती न रखा जाय।
वहीं चिकित्सालय का शौचालय गन्दा था तथा दरवाजे टूटे हुए थे जिसे तत्काल ठीक कराये जाने का निर्देश दिया गया।