नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 22 जनवरी को सोने और चांदी की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली थी। आपको बता दें कि हाजिर बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तीन दिन से चल रहा बढ़त का सिलसिला अचानक ही थम गया।
अब सिग्नल पर भी मिलेंगे व्हाट्सअप जैसे तगड़े फीचर्स, कंपनी ने किया ऐलान
सोने की कीमत शुक्रवार को 263 रुपये घटकर 48,861 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बंद हुआ। इससे पहले सोने का भाव 49,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कमजोर रुझान की वजह से दिल्ली में भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।