घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट और विश्व की कई मुद्राओं में घटबढ़ के बीच मंगलवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 09 पैसे टूट कर 72.55 रूपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 72.46 रूपए प्रति डॉलर पर रहा था। रुपये आज बिना किसी घटबढ़ के पिछले दिवस के 72.46 रूपए प्रति डॉलर पर ही खुला।
घरेलू वायदा बाजार में सोना हुआ मजबूत, चांदी पड़ी फीकी, जानिए आज के भाव
सत्र के दौरान यह 72.37 के उच्चतम स्तर और 72.64 रूपए प्रति डॉलर के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 09 पैसे कमजोर होकर 72.55 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर रहा।