जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी ठेकेदार महमूद का ठेका निरस्त कर दिया गया है। जिसके बाद दूसरे ठेकेदार को वर्तमान में चल रहे काम को करने की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं महमूद के सभी चल रहे कामों पर रोक भी लगा दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर के ठेकेदार की विवेचना भी शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक रोडवेज के प्लेटफ़ॉर्म के निर्माण की जिम्मेदारी मेसर्स महमूद एंड कंपनी के ठेकेदार महमूद अहमद को सौंपी गयी थी, जिसमें पांच लाख रुपए में प्लेटफॉर्म को बनाया जाना था।
अज्ञात बदमाशों ने सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर की हत्या
इसके अलावा रोडवेज की बिल्डिंग निर्माण संबंधी ठेके के पांच करोड़ का काम भी महमूद को दिया गया था। बिल्डिंग बन चुकी है। जिसके बाद अब प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य होना था।
बताया जा रहा है कि इस काम में काफी अनियमितता बरती जा रही थी जिसके बाद एमडी मुकेश मेश्राम ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें काम को लेकर काफी ढिलाई पाई गयी।