Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजली के तारों पर चढ़ संविदा कर्मी ने किया ऐसा काम, 15 अगस्त को होगा सम्मानित

Contract Worker

Contract Worker

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बिजली के तारों पर चढ़े संविदा कर्मी (Contract Worker) का वीडियो सामने आया है। वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है, जब बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में ठप पड़ी बिजली की सप्लाई को सही करने के लिए संविदा कर्मी खंभे से तारों पर चढ़ गया था। फिलहाल, बिजली विभाग के अधिकारी संविदा कर्मी के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।

दरअसल, शाहजहांपुर में खन्नौत नदी में बाढ़ आने से लोदीपुर का इलाका पानी से डूब गया था। इसके बाद वहां की बिजली सप्लाई ठप हो गई थी। गुरुवार को जब लोदीपुर मोहल्ले में घरों से पानी कम हो गया, जिसके बाद बिजली सप्लाई को सुचारू करने के लिए संविदा कर्मी (Contract Worker) तारों पर चढ़ गया। फिर बिजली सप्लाई चालू कर दी गई।

Video

बिजली विभाग के अधीक्षण ने कही ये बात

वहीं, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा का कहना है कि वीडियो लोदीपुर क्षेत्र का है, जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। इसमें बिजली की सप्लाई को चालू करना था, लेकिन उसमें दिक्कत आ रही थी।

जवाहरपुर तापीय परियोजना की 660 मेगावाट की यूनिट-दो बिजली उत्पादन के लिए तैयार

एक ट्रांसफार्मर ऐसे जगह पर था, जो बाढ़ में डूबा था। वहां तक पहुंचाने के लिए कोई साधन नहीं था। तभी बिजली कर्मचारियों (Contract Worker) को एक आइडिया आया।

15 अगस्त को किया जाएगा सम्मानित

फिर राजेंद्र नाम के हिम्मती लड़के ने केवल पर चढ़कर फ्यूज और तार खोल दिए, जिससे ट्रांसफार्मर आइसोलेट हो गया। इसके बाद पूरे क्षेत्र को सप्लाई आपूर्ति की गई। राजेंद्र का यह काम सराहनीय है। उसको 15 अगस्त पर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह से शनिवार को आवास विकास के बिजली घर के अवर अभियंता आदर्श कुमार ने खुद ट्रैक्टर लेकर बाढ़ में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। वे भी प्रशंसा के पात्र हैं।

Exit mobile version