लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव में किराये के मकान में रहकर प्लाईवुड फैक्ट्री में ठेकेदारी कर रहे एक युवक ने गुरूवार की शाम फोन पर मायके गयी पत्नी से झगड़े के बाद एक आम की बाग में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शुक्रवार की सुबह बाग की तरफ से गुजरे लोगो ने शव लटकता देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने परिजनो की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवार पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र के सोहरिया गांव निवासी सुनील चौरसिया(35वर्ष) मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा में स्थित प्लाई फैक्ट्री में बनने वाली प्लाई को सुखवाने का ठेके पर काम करते थे, इसके लिये उसने अपने चचेरे भाई अनिल सहित आठ मजदूरो को अपने साथ गौरा गांव में स्थित किराये के मकान में रख रखा था।
देवरिया के समग्र विकास के लिये 505 करोड 15 लाख रूपये का परिव्यय स्वीकृत
चचेरे भाई अनिल ने बताया गुरूवार की शाम सुनील का पत्नी प्रीती से किसी बात को लेकर फोन पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद भाई सुनील जमकर शराब पीने के बाद कमरे से चला गया था ओर देर रात तक वापस नही लौटा, कमरे में ना लौटने पर भाई सुनील के मोबाइल पर कई बार फोन किया गया लेकिन नही उठा और मजदूरो के साथ खोजबीन के बाद भी पता नही चल सका।
शुक्रवार की सुबह ग्रामीणो ने कमलेश की आम की बाग में रूपट्टे के सहारे सुनील का शव लटकता देखा तो चचेरे भाई अनिल व मोहनलालगंज पुलिस को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने छानबीन के बाद मृतक के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।