Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से ठेकेदार की मौत

High Tension Wire

High Tension Wire

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक गांव में मकान का लेंटर डालते समय पास से ही गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत तार (High Tension Wire) की चपेट में आकर ठेकेदार की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आदर्श मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगोली निवासी जोगिंदरसिंह (40) जगह-जगह मकान छत्त का लेंटर डालने का का लिया करता था।

गुरुवार को वह मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खटा निवासी अंकित यादव के मकान की छत का लेटर डालने के लिए लोहे की सरिया बिछा रहा था तभी मकान के समीप से निकली हाई टेंशन विद्युत लाइन (High Tension Wire) में अचानक एक सरिया के छूते ही लेटर जोगिंदर करंट की चपेट में आने से गिरकर अचेत हो गया।

इसके बाद उसे पहले प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले जाया गया और हालत ज्यादा खराब होते देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाएगा यहां सरकारी चिकित्सक ने उसे मृत्तक घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ भिजवा दिया है।

Exit mobile version