Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रावण के पुतले के समीप लगी आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला

रावण का पुतला

रावण का पुतले के समीप लगी आग

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा स्थित दशहरा मैदान पर खड़े किए गए रावण के पुतले के समीप लगी आग को समय रहते काबू में कर लिए जाने के चलते रावण सुरक्षित रहा।

सेंधवा नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ मधु चौधरी ने बताया कि बीती रात लगभग एक बजे बजे रावण के पुतले के समीप रखी हुई घांस में आग लग गयी। वहां आसपास सो रहे लोगों ने तत्काल नगर पालिका कर्मचारियों को सूचना दी और अग्निशामक की मदद से आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि रावण का 51 फीट ऊंचा पुतला पूरी तरह तैयार था और उसमें कुछ स्थानों पर घांस आदि भरने का कार्य चल रहा था।

छत्तीसगढ़ : नवरा​त्रि व्रत के बाद पति ने की पत्नी की हत्या, नरबलि की आशंका

उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने रावण के पुतले के आसपास पड़ी हुई घास में आग लगायी है। पुलिसकर्मियों ने मौके पर कुछ लोगों को देखा भी है। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई और दशहरा मैदान पर रावण के पुतले के पास कल रात्रि से पुलिस बल तैनात किया गया है।

सेंधवा शहर थाने के नगर निरीक्षक तुर सिंह डाबर ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।

Exit mobile version