Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय से चलेगा ‘कंट्रोल रूम फाॅर कोविड’

pm modi

pm modi

काशी में कोरोना संक्रमण के उफान को देख भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय से ‘कंट्रोल रूम फाॅर कोविड, की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

यह कंट्रोल रूम कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू होगा। कन्ट्रोल रूम के लिए रविवार की शाम दो नंबर भी जारी कर दिया गया है।

इसका लैंडलाइन नंबर 0542-2314000 और मोबाइल नंबर 9415914000 है। पार्टी के स्थानीय नेताओं के अनुसार कन्ट्रोल रूम में कोरोना संक्रमित मरीज या उनके परिजन 24 घंटे में कभी भी इन नंबरों पर फोन करके आवश्यकतानुसार मदद ले सकते हैं।

कोरोना के हालात पर  पीएम मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए : ममता

अस्पताल में भर्ती,आक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाई आदि के साथ ही कंट्रोल रूम में मौजूद डॉक्टरों से परामर्श भी ले सकेंगे। सभी जानकारी, सलाह व सहायता टेलीफोन के माध्यम से ही दी जाएगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वाराणसी के सभी जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों से वर्चुअल बैठक कर वहां की वास्तविक स्थिति जानने का प्रयास किया। उन्होंने सभी से अपील की कि मास्क व शारीरिक दूरी अपनायें और वैक्सीन के प्रति जागरुकता को बढ़ायें।

Exit mobile version