Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

1090 पर फिर लगा विवादित पोस्टर, BJP को बताया बलात्कारी जालसाज, जुमलेबाज

Poster

Poster

लखनऊ। लखनऊ में  कुछ दिन पहले किसी अज्ञात ने भाजपा (BJP) के नेताओं की अख़बारों के साथ कटिंग चस्पा कर उनके खिलाफ रेप आदि के आरोप लगाए थे। शुक्रवार को फिर 1090 चौराहे (1090 Crossing) पर एक पोस्टर (Poster) लगाया गया है। इसमें BJP को बलात्कारी जालसाज, जुमलेबाज और पापी पार्टी लिखा गया है। पोस्टर में नीचे PDA परिवार को निवेदक भी लिखा गया है। हालांकि अभी तक किसी की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। अब यह पोस्टर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

शुक्रवार को 1090 चौराहे  पर लगे पोस्टर (Poster) में लिखा गया है कि ‘151 सांसदों-विधायकों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस, दलों में भाजपा (BJP) सबसे आगे। इस बात का हवाला एडीआर और न्यू इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट को दिया गया है।

इस्पात कारखाने के बॉयलर में विस्फोट, 22 से अधिक श्रमिक घायल

पोस्टर में आगे लिखा गया है कि ‘एडीआर (ADR)  और न्यू इलेक्शन वॉच द्वारा मौजूदा सांसदों और विधायकों के चुनावी हलफ़नामों के विश्लेषण में सामने आया है कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध के केस का सामना कर रहे जनप्रतिनिधियों में सर्वाधिक नेता भाजपा के’ इसमें नीचे निवेदक के आगे PDA परिवार भी लिखा हुआ है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि यह पोस्टर विपक्ष के ही किसी नेता की तरफ से लगाया गया है।

Exit mobile version