Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तानी गेंदबाज ने तोड़ा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर का हाथ, डेब्यू मैच बना दर्दनाक

Cooper Connolly

Cooper Connolly

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के चलते कई बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस मैच से बाहर हैं। ऐसे में अपनी बारी के इंतजार में बैठे एक नए खिलाड़ी कूपर कोनोली (Cooper Connolly) को डेब्यू का मौका मिला। हालांकि, अपने डेब्यू को यादगार बनाने के बजाए वो चोट खा बैठे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की गेंद पर उनका बायां हाथ इतनी बुरी तरह डैमेज हुआ कि बल्लेबाजी बीच में ही छोड़कर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर की घटना

21 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज कूपर कोनोली (Cooper Connolly) का बायां हाथ जिस वक्त चोटिल हुआ वो 7 रन बनाकर खेल रहे थे। ये घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में घटी। ये ओवर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन डाल रहे थे। मोहम्मद हसनैन ने इस ओवर की तीसरी गेंद बाउंसर फेंकी, जिस पर कूपर कोनोली चोटिल हुए।

बल्लेबाजी बीच में ही छोड़कर गए कोनोली (Cooper Connolly)

बाएं हाथ में चोट लगने के बाद पहले तो कूपर को टीम फीजियो ने मैदान पर आकर ही देखा। लेकिन, उनका दर्द इतना असहनीय रहा कि उनके लिए मैदान पर टिककर बल्लेबाजी करना मुमकिन नहीं रहा। नतीजा ये हुआ कि कूपर कोनोली को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

कोनोली (Cooper Connolly) की इंजरी ने ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ाई

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की हालत वैसे ही खराब थी, ऊपर से कूपर कोनोली के बाएं हाथ में जो हुआ, उससे ऑस्ट्रेलिया के लिए हालात और भी विपरीत हो गए। अब देखना ये रहेगा कि जरूरत पड़ने पर भी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे कूपर कोनोली टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरते हैं या नहीं। फिलहाल, तो उनकी इंजरी का स्कैन होगा, जिसके बाद ही उसकी गंभीरता का पता चल पाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में पर्थ में खेला जा रहा वनडे मुकाबला सीरीज का निर्णायक मैच भी है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जबकि दूसरा वनडे पाकिस्तान ने जीता है।

Exit mobile version