नई दिल्ली। बिहार बोर्ड (bihar board) इंटर कॉपी जांच खत्म होने के साथ ही टॉपर्स की कॉपियों की जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की टीम मुजफ्फरपुर जिले में पहुंची और अलग-अलग केन्द्रों से निर्धारित बारकोड के अनुसार कॉपियां जांच के लिए ले गई।बिहार बोर्ड (bihar board) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जिले के इंटर परीक्षार्थियों की 98 अलग-अलग विषय की कॉपियों की जांच करेगा।
बिहार बोर्ड में शामिल होंगे CBSE के दो लाख छात्र, 2022 के एग्जाम के लिए भरा फॉर्म
बिहार बोर्ड (bihar board) की टीम ने अलग-अलग केन्द्रों से इन कॉपियों को ले गई है। टीम मूल्यांकन केन्द्रों पर देर शाम पहुंची। बिहार बोर्ड (bihar board) ने सभी मूल्यांकन केन्द्र निदेशक को केन्द्र पर मौजूद रहने का निर्देश दिया था। प्रैक्टिकल की कॉपियों के साथ ही सैद्धांतिक विषयों की कॉपियां भी मंगाई गई हैं। प्रैक्टिकल की कॉपियां भी बिहार बोर्ड (bihar board) के भेजे गए बारकोड से मिलान कर ली गईं।
Bihar Board : 10वीं के रिजल्ट से पहले क्रैश हुई बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
बिहार बोर्ड (bihar board)ने सभी केन्द्र से कॉपियां ली हैं। इसमें सबसे अधिक चैपमैन, जिला स्कूल, विद्या बिहार केन्द्र से ली गई हैं। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि बिहार बोर्ड (bihar board) से ही टीम आयी थी। मूल्यांकन केन्द्रों से कॉपियां लेकर गई हैं। शिक्षकों के अनुसार से सर्वाधिक अंक पाने वाले परीक्षार्थियों की कॉपियां हैं, जिन्हें बोर्ड अपने स्तर से भी जाचेंगा।
बिहार के मंत्री आज जारी करेंगे बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट, यहां देखें अपना रिजल्ट
बिहार बोर्ड (bihar board) ने अलग-अलग केन्द्र से अलग-अलग विषय की कॉपियां मंगाई हैं। सबसे अधिक कॉपियां केमेस्ट्री, इंग्लिश, मैथ और हिन्दी की मंगाई गई हैं। इसके साथ ही बायो, इकोनॉमिक्स, एकाउंटेंसी, फिजिक्स और पॉलिटिकल साइंस की भी कॉपियां टीम ले गई है।