Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरी एंडरसन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

corey anderson

कोरी एंडरसन

नई दिल्ली| न्यूजीलैंड के हरफनमौला ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। एंडरसन ने अमेरिका में होने वाली टी20 लीग के लिए तीन साल का करार किया है। एंडरसन काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 49 वनडे, 13 टेस्ट और 31 टी20 मैच खेले। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड कोरी एंडरसन के नाम है।

संजय मांजरेकर बोले- नियमों में कमी निकालने में हम माहिर

एंडरसन ने क्रिकबज को इस बात की पुष्टि की वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, उन्होंने बात करते हुए कहा, ‘यह मेरे लिए काफी गर्व की बात है कि मैंने न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। मैं अभी और खेलना चाहता था और बहुत कुछ हासिल करना चाहता था, लेकिन कुछ समय पर ऐसा ही होता है और अलग-अलग तरह की चुनौती उभरती हैं और आपको उस दिशा में ले जाती हैं, जहां अपने कभी जाने के बारे में सोचा भी नहीं होता है। मैं तारीफ करता हूं जो भी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मेरे लिए किया।’

Exit mobile version