Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 179 से ज्यादा लोग घायल

Coromandel Express train accident

Coromandel Express train accident

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) हो गया। बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। मालगाड़ी से टकराने के बाद स्लीपर के 3 कोच छोड़कर बाकी के डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती जानकारी में इन डिब्बों की संख्या 18 बताई जा रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक हादसे में 179 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।  सीपीआरओ दक्षिण रेलवे ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई।

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि बालासोर कलेक्टर को भी सभी जरूरी व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को भी सूचना दे दी गई है।

हादसे में कई यात्रियों के ट्रेन (Coromandel Express) के पलटे डिब्बों में फंसे होने की खबर सामने आ रही है। वहीं रेलवे प्रशासन ने इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया है। साथ ही इस हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी कर दिया है।

ट्रेन पर चढ़ गया मालगाड़ी का इंजन

इस टक्कर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (Coromandel Express) को भारी नुकसान पहुंचा। लगभग पूरी की पूरी ट्रेन पटरी से उतर गई। इसमें कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोग बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा शुक्रवार को करीब 7 बजे हुआ। ये हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया।

एक ही लाइन पर आ गईं दोनों गाड़ियां

इस हादसे में क्या नुकसान हुआ है इसकी फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना कैसे हुई इसकी भी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने के कारण ये भीषण हादसा हुआ है। जानकारी है कि सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आ गईं और टक्कर हो गई।

यूपी में फूड प्रॉसेसिंग इंडस्ट्री लगाने वालों को योगी सरकार देगी चौतरफा राहत

इमरजेंसी कंट्रोल नंबर जारी

हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के मालगाड़ी से हुई टक्कर में अब तक 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। हादसे से जुड़ी जानकारी लेने के लिए रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। 033-26382217,89720739325, 9332392339, 8249591559, 7978418322 और 9903370746 पर संपर्क किया जा सकता है।

घायलों को ट्रेन से निकालकर तुंरत पहुंचाया जा रहा अस्पताल

3NDRF, 4ODRAF, कई दमकल गाडि़यां, 50 एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया है। आसपास के इलाकों के अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। प्राइवेट अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

Exit mobile version