औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के प्रकोप से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गयी और इस दौरान 1072 नये मामले दर्ज किये गये।
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात तक इस क्षेत्र में इस जानलेवा विषाणु के कारण 36 मरीजों की मौत हुई।
यूपी में अब तक 39 लाख से अधिक सैंपलों की हुई जांच : प्रसाद
विभिन्न जिला मुख्यालयों प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान सबसे अधिक लातूर जिले में 115 मामले दर्ज किये तथा 17 मरीजों की मौत हुई जबकि औरंगाबाद जिले में इस दौरान कोरोना के 299 नए मामले और सात लोगों की मौत हुई।
इसके अलावा नांदेड़ में चार की मौत और 138 नए मामले , उस्मानाबाद में चार की मौत तथा 120 नए मामले, परभणी में 68 नए मामले और तीन की मौत,बीड जिले में 210 नये मामले और जालना जिले में 115 तथा सात नए मामले तथा एक की मौत हुई हैं।