Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना: देश में 24 घंटे में 13,451 नए मामले, 585 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकार है। देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार 451 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 585 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 55 हजार 653 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 21 लोग ठीक हुए हैं। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 62 हजार 661 है। देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 15 हजार 653 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 35 लाख 97 हजार 339 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 13,05,962 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,32,07,505 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

पुलिस की मौजूदगी में दलित के घर में खेला खूनी खेल, बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 55 लाख 89 हजार 124 डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अबतक 103 करोड़ 53 लाख 25 हजार 577 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

दरअसल, भारत में AY.4.2 नामक कोरोना के नए वेरिएंट सामने आने के बाद से सरकार के साथ-साथ लोगों की चिंता भी एक बार फिर से बढ़ा दी है। जिसके बाद, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को इस मामले पर बात करते हुए कहा कि, सरकार की नजर इस मामले पर बनी हुई है, और हर स्तर से इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आइसीएमआर और नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल की टीमों पर विभिन्न प्रकारों का अध्ययन और विश्लेषण का जिम्मा है।

Exit mobile version