इराक में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4169 नये मामले दर्ज किए गए और इसके बाद यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 294478 हो गयी।
इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 4427 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं,जो एक दिन में मरीजों के ठीक होने की सर्वाधिक संख्या है। देश में अब तक 229132 लोग इस जानलेवा विषाणु को मात दे चुके हैं।
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन चीज़ों का करें इस्तेमाल
वहीं देश में कोविड-19 से 72 और लोगों की मौत हुई है और मृतकों का आंकड़ा अब 8086 तक पहुंच गया है। देश में अब तक 1,926,390 सैंपलों की कोरोना की जांच की गयी है।