Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना: दिल्ली में 24 घंटे के अन्दर 4,853 नये मामले, जाने अन्य राज्यों की स्थिति

फ्रांस में कोरोना

फ्रांस में कोरोना

स्वास्थ्य डेस्क.   कोरोना महामारी के मामले में देश में राजधानी दिल्ली की हालत सबसे ज्यादा खराब है. कल मंगलवार को दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 4,853 नए मामले सामने आए थे. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में ये सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या है. इसी के साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 3.64 लाख से अधिक पार हो गयी है.

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में 44 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 6,356 हो गई. दिल्ली में फिलहाल 27,873 मरीजों का इलाज चल रहा है. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का कुल आंकड़ा 3,64,341 पहुंच गया है. इधर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बयान जारी किया है कि भारत में पिछले 5 हफ़्तों से कोरोना वायरस के औसत दैनिक नए मामलों में लगातार कमी आ रही है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,893 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ भारत में कोरोना के कुल मामले 79,90,322 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटें में हुई 508 मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,20,010 हो गई है. भारत में इस समय 6,10,803 मामले सक्रिय हैं. वहीं, 72,59,509 लोग ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में 5,363 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,363 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,54,028 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 115 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 43,463 हो गई. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इस महामारी से 7,836 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 14,78,496 हो गई हैं.

राज्य में अभी 1,31,544 मरीजों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में अब तक 87,00,033 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच हो चुकी है. मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 801 नए मामले सामने आए तथा 23 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही महानगर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,52,886 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 10,165 हो गई.

भारत के बड़े राज्यों में कोरोना का हाल….

राज्य कुल कोरोना मामले कुल मौतें
1. आंध्र प्रदेश 811825 6625
2. बिहार 213383 1065
3. गुजरात 169073 3698
4. कर्नाटक 809638 10991
5. मध्य प्रदेश 168483 2898
6. महाराष्ट्र 1654028 43463
7. राजस्थान 189844 1867
8. तमिलनाडु 714235 10983
9. उत्तर प्रदेश 474054 6940
10. पश्चिम बंगाल 357779 6604

 

बिहार में कोरोना से और 7 मौतें
आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हो रही है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1065 पहुंच गई जबकि कोरोना के मामले बढ़कर 2,13,383 हो गए. बिहार में मंगलवार चार बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 678 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,13,383 हो गई है. यहां अबतक कोविड-19 के 2,03,244 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,34,538 सैम्पल की जांच की गई. अबतक 10358361 नमूनों की जांच की गई है. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 9073 है और स्वस्थ होने की दर प्रतिशत 95.25 है.

हरियाणा में कोरोना के 1248 नए केस
हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,248 नए मामले सामने आए, जबकि 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. सरकारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,60,705 हो गई है जबकि 13 लोगों की मौत से प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,750 हो गया है. प्रदेश में फिलहाल 10,452 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत है.

केरल में कोरोना की रफ्तार तेज
केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,457 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,89,735 हो गई. वहीं, 24 और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,376 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 4,702 मरीज पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से इससे पीड़ित हुए हैं और 88 मरीज यात्रा करके राज्य लौटे हैं. लेकिन 607 मरीज कैसे संक्रमित हुए, इसका पता अभी नही चल पाया है.

संक्रमित लोगों में 60 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 92,161 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कुल 3,09,032 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. शैलजा ने बताया कि त्रिशूर में कोविड-19 के सर्वाधिक 730, एर्नाकुलम में 716 और मलप्पुरम में 706 नए मामले सामने आए. वर्तमान में 2,83,150 लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. इनमें से 21,587 लोग अस्पतालों में हैं.

 

Exit mobile version