Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोनाःदेश में 24 घंटों में 805 की मौत, 14,348 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप अभी भी जारी है। देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 348 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 805 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 57 हजार 191 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 13 हजार 198 लोग ठीक हुए हैं। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 61 हजार 334 है। देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 46 हजार 157 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 36 लाख 27 हजार 632 लोग ठीक हो चुके हैं।

सर्दी में करें मूंगफली का सेवन, वजन घटाने समेत इन बीमारियों को करती है दूर

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कल कोरोना की 74 लाख 33 हजार 392 डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अबतक 104 करोड़ 82 लाख 966 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12 लाख 84 हजार 552 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसके बाद कल तक कुल 60 करोड़ 57 लाख 82 हजार 957 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Exit mobile version