नई दिल्ली। देश में कोरोना बीमारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों की दर घटकर महज दो फीसदी के करीब आ गयी है लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या दो दिन 200 से नीचे रहने के बाद फिर इससे अधिक हो गयी।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दी लोहड़ी की बधाई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 202 संक्रमितों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 161 और मंगलवार को 167 मरीजों की जानें गयी थी। देश में अब तक 1,51,529 लोग कोरोना के काल का ग्रास बन चुके हैं , हालांकि संक्रमण के आंकड़ों के हिसाब मृत्युदर कम है और अभी यह लगातार घटते हुए 1.44 फीसदी रह गयी है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी किसानों को दी लोहड़ी की बधाई
पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 15,968 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 95 हजार से अधिक हो गया है। इसी अवधि में 17,817 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 29 हजार 111 हो गयी। सक्रिय मामले 2051 घटकर 2.14 लाख रह गये हैं।