Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेशनल लॉं यूनिवर्सिटी में कोरोना ने लिया एडमिशन, 60 छात्र पॉजिटिव

corona

corona

पंजाब। देश में कोरोना वायरस (Corona) के मामले एक बार फिर से बढ़ते जा रहे हैं। पंजाब के पटियाला (Patiala) की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University) में 60 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसके बाद परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने स्टूडेंट्स को 10 मई तक हॉस्टल को खाली करने के लिए कहा है, जिससे संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके। जो स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें हल्के लक्षण हैं, जिसके के बाद अलग ब्लॉक में आइसोलेट कर दिया गया है।

देश में कोरोना के 3205 नए मरीज, इतने हुए कालकवलित

जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी में पिछले चार दिनों में ये कोरोना मामले सामने आए हैं। हालात की जानकारी हासिल करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी का दौरा किया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है।

गौरतलब है कि एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। कई राज्यों में कॉलेज-यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पॉजिटिव पाए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,275 नए मामले मिले हैं, जबकि 55 मरीजों की जान चली गई।

देश भर में फिर से कोरोना का बढ़ रहा कहर, बीते 24 घंटे में मिले अधिक केस

Exit mobile version