Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंजाब में कोरोना अटैकः 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार के पार

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव 17 people corona positive in delhi BJP office

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा पिछले चौबीस घंटों में राज्य में बारह मरीजों की मौत हो गई तथा कोरोना के अब तक के सर्वाधिक नये पाजिटिव मामले 557 को पार कर गए हैं। ज्ञातव्य है कि कल भी राज्य में पंद्रह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन के अनुुसार राज्य में हुई 12 मौतों में पांच लुधियाना , दो पटियाला , तरनतारन ,अमृतसर ,गुरदासपुर ,जालंधर में एक -एक मरीज की मौत हुई । इसी के साथ अब तक राज्य में मरने वालों का आंकडा 318 को पार कर गया।

सीएम योगी ने कहा, प्रतिदिन 1,500 से 2,500 तक बढ़ाई जाए रैपिड टेस्ट की संख्या

बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में कोरोना विस्फोट के तरह सर्वाधिक 557 नये मामले सामने आए हैं। लुधियाना 176 ,जालंधर 54,गुरदासपुर 53 ,अमृतसर 46 ,पटियाला 40 ,मोहाली 31 सहित कुल 557 मामलों की पुष्टि हुई है ।

राज्य में अब पाजिटिव मामले 13769 , सक्रिय 4387 और अब तक स्वस्थ हुये लोगों की संख्या 9064 हो गई है।

Exit mobile version