नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच तिहाड़ जेल के बाद अब पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे है।
दिल्ली में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जनसंपर्क अधिकारी और अतिरिक्त आयुक्त चिन्मय बिस्वाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिसकर्मियों को मौका विजिट करने, जांच करने, गिरफ्तारी करने, शव मिलने, अस्पताल जाने आदि के दौरान सावधानी बरतने को कहा है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 9वीं सीरीज का सब्सक्रिप्शन शुरू, इस दिन तक लगा सकेगा पैसा
इसके लिए उन्होंने गाइडलाइंस भी जारी की है, ताकि पुलिसकर्मी सुरक्षित रहें।