Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र पुलिस पर कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 341 पुलिसकर्मी हुए पॉजिटिव, दो की मौत

महाराष्ट्र पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव

महाराष्ट्र पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव

मुंबई। वैश्विक महामारी कोविड-19 महाराष्ट्र पुलिस के लिए दिनोंदिन घातक सिद्ध हो रही है और पिछले 24 घंटों में बल के 341 कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आए जबकि दो की संक्रमण ने जान ले ली।

महाराष्ट्र पुलिस के सोमवार को जारी आंकड़ो में पिछले 24 घंटों में पुलिसकर्मियों में संक्रमण के 341 नये मामले सामने आए और वायरस बल के अब तक 15294 कर्मियों को अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें से 1639 अधिकारी और 13655 पुरुष सिपाही हैं।

सुशांत केस में नई चैट्स आईं सामने, बहन को पहले से थी एक्टर की हालत की खबर

जानलेवा कोरोना वायरस के गत चौबीस घंटों में बल के दो और कर्मियों की जान ले लेने से अब तक 156 पुलिसकर्मियों की वायरस से मौत हो चुकी है। इसमें 15 अधिकारी और 141 पुरुषकर्मी हैं।

महाराष्ट्र में 2832 पुलिसकर्मी कोरोना से वर्तमान में पीड़ित हैं जिसमें 377 अधिकारी और 2455 पुरुष सिपाही हैं।

उम्र को लेकर मजाक बना रहे यूजर्स को रश्मि देसाई ने दिया मुहतोड़ जवाब

कोरोना को 12306 पुलिसकर्मी मात दे चुके जिसमें 1247 अधिकारी और 11059 पुरुषकर्मी हैं।

Exit mobile version