Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिला कारागार में फूटा कोरोना बम, 52 कैदियों सहित 349 लोग हुए संक्रमित

Corona

Corona

रविवार को जिला कारागार के 52 बंदियों सहित 349 लेगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जिले में एक बार फिर रिकॉर्ड 349 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।

काबिलेगौर बात यह है कि इस बार देहात और वृंदावन से कई गुना ज्यादा कोरोन के मरीज मथुरा शहर में पाए गए हैं, अब जिले में एक्टिव केस 2986 है जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 8475 हो चुकी है।

विदित रहे कि जिला कारागार में पूर्व में पाजिटिव मिले 35 बंदियों के संपर्क में आए 130 बंदियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से रविवार को 52 बंदियों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जेल अधिकारी सकते में हैं। इन सभी बंदियों को जेल में बनाए गए एल-1 स्तर के अस्थाई अस्पताल में रखा गया है। जिला अस्पताल के दो चिकित्सक और दो फार्मासिस्ट उन पर नजर रखे हुए हैं।

पांचवें मैच में दिखा ‘सर जडेजा’ का कहर, बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी में भी किया कमाल

वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय ने बताया कि पूर्व में जो बंदी संक्रमित मिले थे उनके संपर्क में आए 130 बंदियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। उनमें में से 52 बंदी पाजिटिव मिले हैं। सभी को जेल में बनाए गए अस्थाई एल-वन अस्पताल में जिला अस्पताल के चिकित्सकों की देख रेख में रखा गया है।

रविवार शाम नोडल अधिकारी ने बताया कि मथुरा से 1़60, जिला जेल से 52, मांट से 6, फरह 6 वृंदावन 15 ओमेक्स इंटरनिटी से तीन, बलदेव 2 चौमुंहा 8 छाता 4 गोवर्धन 11, राया 4, दहगांव 2 रिफाइनरी नगर 7, एमआर नगर 3, राधा बैली 2 कम्दब बिहार दो, नौहझील 6 कोसीकलां 12, खरौठ दो, बरसाना 6, चंदनवन 4, ब्रज गंगा रेजीडेसी 6 शार्दुल हॉस्पीटल दो, एमएच मथुरा 8, पुरानी छावनी तीन, इनकम टैक्स आफिस मथुरा में 8, पंजाब एंड सिंघ बैंठ कृष्णानगर में दो पॉजिटिव मिले है मैनागढ़, फालैन, पालीडूंगरा में एक-एक तथा प्रवासी अलीगढ़ का एक पॉजिटिव मिला है। मथुरा जिले में कुल पॉजिटिव – 11607,  ठीक हुए मरीज – 8475 (128), मृत्यु – 146 तथा एक्टिव केस – 2986 हो चुके है।

Exit mobile version