उत्तराखंड में कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं। उससे खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कारण राज्य में फिर से बंदी का दौर वापस लौटने लगा है।
कोचिंग सेंटरों को बंद करने के आदेश जारी कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी कक्षाओं में पढ़ाई बंद कर दी गई है। कोरोना का आंकड़ा हर दिन नया रिकाॅर्ड बना रहा है।
कई संस्थानों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अब नर्सिंग काॅलेज में कोरोना धमाके की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राजधानी देहरादून के स्टेट नर्सिंग कॉलेज कल रोज 50 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
बुजुर्ग को पहले लगाई कोवैक्सीन फिर लगा दी कोविशील्ड, 5 स्वास्थ्यकर्मी निलंबित
इसके बाद उन्हें अलग-अलग कोविड केयर सेंटरों में भर्ती कराया गया। बावजूद अब तक छुट्टी घोषित नहीं की गई है।