आईआईटी-मद्रास में कोरोना विस्फोट हुआ है। कैंपस के 66 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद लैब, लाइब्रेरी और कई विभागों को बंद कर दिया गया है। बता दें कि इस कैंपस 774 स्टूडेंट हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 9 हॉस्टल और एक गेस्ट हाउस कोरोना संक्रमण की चपेट में आए है। यहां मौजूद अभी तक 774 में से 408 स्टूडेंट का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें से 66 छात्र संक्रमित हो गए हैं। संक्रमितों में 66 स्टूडेंट, 4 मेस स्टाफ और एक रेजिडेंट क्वार्टर में रहने वाले शामिल हैं।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 98.84 लाख हुई, 94 लाख के करीब मरीज रोगमुक्त
आईआईटी मद्रास की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि, ‘अभी आईआईटी मद्रास हॉस्टल में सीमित क्षमता के साथ काम हो रहा है। फिलहाल यहां के हॉस्टल में मात्र 10 फीसद विद्यार्थी हैं। छात्रों के संक्रमित होने के मामलों की सूचना मिलने के बाद हॉस्टल में रहने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए कोविड टेस्ट का इंतजाम कराया गया है।’ आईआईटी मद्रास ने कहा कि कैंपस में 1 दिसंबर से लेकर कल तक 66 छात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए है।
Covid-19 Update: बच्चों में पाए जा रहे हैं कोरोना वायरस के नए लक्षण!
आईआईटी प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेस को बंद कर दिया गया और स्टूडेंट के रूम में पैक फूड भेजा जा रहा है। इसके साथ ही पूरे कैंपस को सैनिटाइज किया जा रहा है। सभी स्टूडेंट को उनके रूम में क्वारनटीन कर दिया गया है और अधिकतर डिपार्टमेंट और लैब बंद है।
आईआईटी मद्रास के मुताबिक, सभी संक्रमितों की हालत स्थिर है और उनका किंग इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही बाकी बचे स्टूडेंट का आज कोरोना सैंपल लिया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया है।