Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IIT मद्रास में फटा कोरोना बम, 100 से ज्यादा लोग संक्रमित

iit madras

iit madras

चेन्नई| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में कोरोना संक्रमण के अत्यधिक मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पिछले कुछ दिनों में यहां 100 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से ज्यादातर विद्यार्थी हैं। बढ़ते कोरोना मामलों के चलते संस्थान के प्रबंधन को सभी विभागों को बंद करना पड़ा है। आईआईटी-एम के प्रबंधन ने सोमवार को सभी छात्रों को कोरोना जांच कराने को कहा है और यदि कोई छात्र कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे क्वारंटीन में भेजा जाएगा।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि कुल 104 विद्यार्थी और अन्य कुछ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। अस्पताल में सभी भी स्थिति ठीक है।

सर्वर डाउन होने से अभ्यर्थी नहीं कर पा रहे आवेदन

संस्थान की ओर से जारी एक सकुर्लर में कहा गया है कि सभी विभाग, केंद्रों और लाइब्रेरी को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस सकुर्लर में सभी संकाय सदस्यों, परियोजना स्टाफ सदस्यों और शोधकतार्ओं को घर से काम करने की सलाह दी गई, जबकि छात्रों, विद्वानों और परियोजना स्टाफ सदस्यों को परिसर में और अपने छात्रावास के कमरों में खुद को सीमित रखने को भी कहा गया है।

Exit mobile version