Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नासिक के इस इंग्लिश मीडियम स्कूल में फूटा कोरोना बम, 14 छात्र संक्रमित

नासिक जिले के इगतपुरी में स्थित एक आदिवासी इंग्लिश मीडियम स्कूल के 14 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी छात्रों का इलाज नासिक जिला अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार नासिक जिले के इगतपुरी तहसील में स्थित आदिवासी इंग्लिश मीडियम स्कूल के एक छात्र को सोमवार को बुखार आया था। छात्र का बुखार दो दिनों तक जब ठीक नहीं हुआ तो स्कूल के सभी 349 छात्रों तथा शिक्षक व अन्य कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई। गुरुवार शाम को इनमें से 14 छात्रों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद तहसील स्वास्थ्य अधिकारी एमबी देशमुख ने इन सभी छात्रों को देर रात तक नासिक जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

इगतपुरी के तहसील स्वास्थ्य अधिकारी एमबी देशमुख ने बताया कि अस्पताल में भर्ती सभी छात्रों की तबीयत स्थिर है।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पालकों ने नासिक जिले के सभी स्कूलों में छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाए जाने की मांग की है।

Exit mobile version