लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना के नए मामलों ने सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। प्रदेश में गुरुवार को कुल 4586 नए केस दर्ज हुए हैं। यह एक दिन में अब तक की सबसे सर्वाधिक संख्या है। वहीं बीते 24 घंटे में 61 कोरोना मरीजों की जान गई है।
Uttar Pradesh records highest single-day spike of 4,586 COVID-19 cases and 61 deaths; tally climbs to over 1.08 lakh: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) August 6, 2020
यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 4586 नए मालमों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या फिलहाल एक लाख आठ हजार 974 हो गई है। कुल मामलों में से इलाज के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या अब 63 हजार 402 हो गई है। वहीं गुरुवार को हुई 61 मौतों के साथ कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 1918 तक जा पहुंची है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 43 हजार 654 सक्रिय मामले हैं।
शोध में दावा : शराब छुड़ाने वाली दवा से कोविड-19 से लड़ाई में हो सकती है कारगर
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में होम आइसोलेशन की सुविधा शुरू होने के बाद अब तक 20 हजार 103 लोगों ने इसका लाभ लिया है। इसमें से पांच हजार से अधिक लोगों की होम आइसोलेशन की अवधि पूरी हो गई है। राज्य में फिलहाल 14 हजार 206 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि हम लगातार ज्यादा मात्रा में टेस्ट कर रहे हैं। प्रदेश में बुधवार को कुल 87 हजार 348 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई। अभी तक यूपी में 27 लाख 97 हजार 687 नमूनों की जांच हो चुकी है।