Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना ने तोड़ा मौत का रिकॉर्ड, सिर्फ एक दिन में दर्ज हुए 6148 केस

compensation on corona death

compensation on corona death

कोरोना से मौत के आंकड़े ने एक दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना से 6148 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान संक्रमण के 94,052 नए केस मिले जबकि उपचार के बाद 1,51,367 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में करोना संक्रमण की कुल संख्या 2,91,83,121 है। महामारी की शुरुआत के बाद उपचार के बाद अब तक 2,76,55,493 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक महामारी से 3,59,76 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या 11,67,952 है। अभी तक कोरोना टीके की 23,90,58,360 खुराकें दी जा चुकी हैं।

वैक्सीनेशन के दौरान नर्स के साथ खींचा फोटो,एडिट कर किया वायरल, केस दर्ज

कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होती दिख रही है लेकिन मौत के आंकड़ों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। बिहार सरकार द्वारा कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ों संशोधन करने के बाद मृतकों की संख्या में रिकॉर्ड उछाल आया है। बिहार सरकार ने कोरोना से होन वाली मौतों की कुल संख्या 9000 से ज्यादा बताई है। पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

तमिलनाडु में संक्रमण के 17,321 केस, केरल में 16,204 केस महाराष्ट्र में 10,989 केस, कर्नाटक में 10,959 केस और आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 8,766 केस मिले। संक्रमण के कुल मामलों मं 68.3 प्रतिशत केस इन पांच राज्यों से आए हैं। इसमें अकेले तमिलनाडु का हिस्सा 18.42 प्रतिशत है।

कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों की पढ़ाई के लिए आगे आए सपा नेता

वहीं, भारत की रिकवरी रेट 94.77 पर पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें बिहार (3,971) और इसके बाद महाराष्ट्र (661) में दर्ज हुई हैं। बिहार में कोरोना से मौत की संख्या 5,500 के नीचे रखे गई थी लेकिन सत्यापन के बाद इसमें 3,951 मौतों को जोड़ा गया है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये मौतें कब हुईं।

Exit mobile version