देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के एक दिन में रिकार्ड 40 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं और इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11.18 लाख हो गयी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 40,425 मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 681 बढ़कर 27,497 हो गयी है। इसी अवधि में 22,664 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 7,00,087 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 3,90,459 सक्रिय मामले हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक प्रभावित वाले राज्यों पर एक नज़र
India’s #COVID19 case tally crosses 11 lakh mark with highest single day spike of 40,425 new cases & 681 deaths reported in the last 24 hours.
Total cases stand at 11,18,043 including 3,90,459 active cases, 7,00,087 cured/discharged/migrated & 27,497 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/Zf5TOgWYuS
— ANI (@ANI) July 20, 2020
महाराष्ट्र में संक्रमण के 9518 नये मामले सामने आये और 258 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,10,455 और मृतकों की संख्या 11,854 है, वहीं 1,69,569 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
तमिलनाडु में इस दौरान 4979 नये मामले सामने आये और 78 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,70,693 और मृतकों का आंकड़ा 2481 हो गया है। राज्य में 1,17,915 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है। राजधानी में अब तक 1,22,793 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3628 हो गयी है। यहां अब तक 1,03,134 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
कर्नाटक में 63,722 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1331 लोगों की इससे मौत हुई है, वहीं 23,065 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
गुजरात मृतकों की संख्या के मामले में यह महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु के बाद चौथे स्थान पर है। गुजरात में 48,355 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2142 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 34,901 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
राजस्थान में विधायकों से पूछताछ करने मानेसर पहुंची SOG टीम लौटी खाली हाथ
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 49,247 मामले सामने आए हैं तथा इस महामारी से 1146 लोगों की मौत हुई है जबकि 29,845 मरीज ठीक हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45,076 हो गयी है और 415 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 32,438 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में राज्य में 49,650 लोग संक्रमित हुए हैं तथा मरने वालों की संख्या 642 हो गयी है, जबकि 22,890 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
ब्राज़ील में कोरोना से 24 घंटों में 716 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 80 हजार के करीब
पश्चिम बंगाल में 42,487 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 1112 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 24,883 लोग स्वस्थ हुए हैं।
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,434 हो गयी है और अब तक 559 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 21,730 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।
हरियाणा में 26,164 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 349 लोगों की मौत हुई है।
मध्य प्रदेश में 721, पंजाब में 254, जम्मू-कश्मीर में 244, बिहार में 217, ओडिशा में 91, असम में 57 , उत्तराखंड में 52, झारखंड में 49, केरल में 42, पुड्डुचेरी में 28, छत्तीसगढ़ में 24, गोवा में 22 , चंडीगढ़ में 12 , हिमाचल प्रदेश 11, त्रिपुरा मे पांच , अरुणाचल प्रदेश में तीन, मेघालय और लद्दाख में दो- दो तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो व्यक्ति की मौत हुई है।