नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 54 हजार को पार कर गया है।
जो व्यक्ति जमीर से काम करेगा उनका निश्चित मान सम्मान होगा- डाॅ. पूनियां
गुरुवार को एक ही दिन में 68,898 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 29,05,823 हो गई है। वहीं, 983 मौत के साथ 54,849 लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है।
मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 54,849 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 21,359 लोगों की जान गई है। पंजाब में 957, राजस्थान में 921, तेलंगाना में 737, जम्मू-कश्मीर व हरियाणा में 578- 578, बिहार में 492, ओडिशा में 380, झारखंड में 286, असम में 221, केरल में 191 और उत्तराखंड में 187 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई।
देशभर में आज घर में बिराजेंगे बुद्धि-विवेक के स्वामी गजानंद
छत्तीसगढ़ में 168, पुडुचेरी में 137, गोवा में 126, त्रिपुरा में 69, चंडीगढ़ व अंडमान-निकोबार में 31-31, हिमाचल प्रदेश में 23, मणिपुर व लद्दाख में 18-18, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन, दादर एवं नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो मरीजों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है।