Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Omicron के खतरे के बीच देश में कोरोना के बढ़े मामले, 24 घंटे में मिले 6650 नए केस

Corona

corona

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों से भी राहत नहीं मिलती दिख रही है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 6,650 नए कोरोना मरीज सामने आए और 7,051 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि, एक दिन पहले 7495 मामलों की पुष्टि हुई थी।

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ मौतों की संख्या में गिरावट न होना भी विशेषज्ञों के लिए चिंता वाली बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर 374 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी।

वहीं गुरुवार को 434 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा दी थी। इसके बाद देश में कोरोना के कारण मौतों की संख्या बढ़कर 4,79,133 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब 77, 516 कोरोना के सक्रिय मामले बचे हैं।

Omicron की दहशत के बीच यूपी में कल से नाइट कर्फ्यू, नए दिशानिर्देश जारी

देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,15,977 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर 7,051 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए। वहीं अब तक कुल 1,40,31,63,063 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है।

Exit mobile version