Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मात्र 29 दिन में तीन लाख हुई संक्रमितों की संख्या

महोबा जिला उप कारागार की कोरोना की एंट्री Entrance of Mahona District Sub Prison to Corona

महोबा जिला उप कारागार की कोरोना की एंट्री

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मात्र 29 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या दो से बढ़कर तीन लाख पहुंच गई और इस दौरान एक हजार से अधिक मरीजों की मौत भी हुई हैं।

दिल्ली में कोरोना का पहला मामला 02 मार्च को सामने आया था और पहले एक लाख संक्रमित का आंकड़ा 126 दिन बाद अर्थात 06 जुलाई को पार हुआ था। वहीं एक से दो लाख संक्रमितों की संख्या महज 65 दिन में लांघ गई। नौ सितंबर को दिल्ली में दो लाख एक हजार 114 मरीज थे और इसके बाद महज 29 दिनों में आठ अक्टूबर को कुल संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख को पार कर 300833 पर पहुंच गया।

डीजल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव, 17वें दिन भी पेट्रोल की कीमत स्थिर

इस अवधि में वायरस से 1015 मरीजों की जान गई। दिल्ली में कोरोना से कुल 5653 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली के लिये इस अवधि में शकून यह रहा कि एक लाख से अधिक मरीज ठीक भी हुए। नौ सितंबर को कोरोना को मात देने वाल़ों की कुल संख्या एक लाख 72 हजार 763 थी। पिछले 29 दिनों में यानी आठ अक्टूबर तक 100185 और मरीज ठीक हुए और वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा दो लाख 72 हजार 948 पर पहुंच गया।

हर बीमारी से कोसों दूर रखेगा ये आयुर्वेदिक काढ़ा

इस अवधि में दिल्ली की रिकवरी दर भी 85.87 प्रतिशत से सुधरकर 90.33 प्रतिशत हो गया। इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 1541 घटकर 23773 से 22232 रह गई।

Exit mobile version