नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर काफी समय से बहस चल रही है कि क्या देश में यह सामुदायिक संक्रमण के स्तर तक पहुंच चुका है।
इसी पर अपनी राय रखते हुए सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टर ने दावा किया है कि कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है। चेस्ट सर्जरी सेंटर के चेयरमैन डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि पिछले कुछ समय से सामुदायिक संक्रमण फैल रहा है।
Community transmission has been there from quite some time. It was localised to pockets, for instance- in Dharavi&several areas of Delhi. I 100% agree with IMA that there is community transmission in India: Dr Arvind Kumar, Chairman,Centre for Chest Surgery,Sir Ganga Ram Hospital pic.twitter.com/dBR1bWkeOR
— ANI (@ANI) July 19, 2020
मुंबई के धारावी और दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में ऐसी स्थिति है। उन्होंने कहा कि वह भारतीय मेडिकल एसोसिएशन से पूरी तरह सहमत हैं कि भारत में सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है। मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल मामले बढ़कर 2480 तक पहुंच गए हैं। इनमें से 143 अभी भी सक्रिय मामले हैं जबकि 2088 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।