Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण शुरू, गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर का दावा

कोरोना सामुदायिक संक्रमण

कोरोना सामुदायिक संक्रमण

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर काफी समय से बहस चल रही है कि क्या देश में यह सामुदायिक संक्रमण के स्तर तक पहुंच चुका है।

इसी पर अपनी राय रखते हुए सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टर ने दावा किया है कि कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है। चेस्ट सर्जरी सेंटर के चेयरमैन डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि पिछले कुछ समय से सामुदायिक संक्रमण फैल रहा है।

मुंबई के धारावी और दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में ऐसी स्थिति है। उन्होंने कहा कि वह भारतीय मेडिकल एसोसिएशन से पूरी तरह सहमत हैं कि भारत में सामुदायिक संक्रमण शुरू हो चुका है। मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल मामले बढ़कर 2480 तक पहुंच गए हैं। इनमें से 143 अभी भी सक्रिय मामले हैं जबकि 2088 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Exit mobile version