तुर्की में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2,017 नए मामलों की पुष्टि होने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 361,801 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 72 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,799 हो गई है।
दिल्ली : पुलिस कस्टडी में शख्स की हुई मौत, ASI ससपेंड, दो कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर
तुर्की में पिछले 24 घंटों में 112,215 लोगों के परीक्षण किए गए। देश में अब तक कुल 13,217,888 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।
इस बीच 1,297 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही देश में बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 314,390 हो गई है।