Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना कंट्रोल, 873 कन्टेनमेंट जोन व 77 नये मामले: नवनीत सहगल

नवनीत सहगल navneet sehgal

नवनीत सहगल

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण कम होने से कन्टेनमेंट जोन 873 रह गये हैं, जिनमें केवल 1,925 कोरोना पाॅजिटिव लोग हैं।

राज्य के सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बुधवार को संवाददाताओं काे यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 77 नये मामले आये हैं। उन्होंने बताया कि कल एक दिन में 1,25,550 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 3,16,31,238 सैम्पल की जांच की गयी है।

महिला उत्पीड़न के मामलों में सरकार असंवेदनशील और लापरवाह : मायावती

उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रदेश में कुल 2,025 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 134 तथा अब तक 5,93,035 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,769 क्षेत्रों में 5,12,080 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,88,921 घरों के 15,28,97,331 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के केस में निरन्तर कमी आ रही है, सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

Exit mobile version