भारत में कोरोना की दूसरी लहर एक बार फिर आ गई है। बता दे दूसरी लहर पिछली से भी कही ज्यादा खतरनाक है। हर दिन भारत में रिकॉर्ड 2 लाख केस सामने आ रहे हैं। वहीं, इससे बचाव को लेकर सभी राज्यों की सरकारें अपने स्तर पर तैयारी कर रही हैं। कुछ जगह रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है तो कहीं कुछ दिन के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। आम लोगों के साथ इसका खामियाजा बॉलीवुड भी भुगत रहा है।
वहीं इसी बीच अगर बात करें बॉलीवुड की तो बॉलीवुड में कई फिल्में बनकर तैयार हैं, लेकिन कोरोना के कारण रिलीज को टाला जा रहा है। मेकर्स की चिंता है कि सिनेमा हॉल में एक बार में 30 फीसदी ही लोगों को ही फिल्म देखने की अनुमति के कारण फिल्मों की कमाई आधी भी नहीं हो पाएगी। इन सभी फिल्मों में निर्माताओं के काफी पैसे लगे हुए हैं।
‘83’
फिल्म ‘83’ भी पिछले साल से ही रिलीज का इंतजार कर रही है। ये फिल्म भी 100 करोड़ बजट की है। फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं। यह 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित फिल्म है। पिछले साल 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोविड-19 के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया था।
‘लाल सिंह चड्ढा’
आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पिछले साल क्रिसमस पर ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पाया। फिल्म काफी बड़े बजट की है। इसमें करीना कपूर और आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म देश-विदेश में सूट हुई है।
‘भुजः द प्राइड इंडिया’
इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया। फिल्म का बजट करोड़़ों रुपये है। इसमें मुख्य भूमिका में अजय देवगन हैं।
‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’
अनुमान लगाया गया है कि कोरोना के कारण पिछले एक साल में बॉलीवुड ने लगभग 2000 करोड़ का नुकसान झेला है। इस साल भी कई बड़े बजट की फिल्में बनकर तैयार हैं, लेकिन इन फिल्मों पर ग्रहण लग गया है और सारी तैयारी के बाद ऐन मौके पर पर्दे तक नहीं पहुंच सकी हैं। फिलहाल इस साल अगले कुछ महीनों में अनुमान लगाया जा रहा है कि इंडस्ट्री को लगभग 1100 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। कुछ बड़े बजट वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ जो कि ईद पर यानी 13 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब कोरोना के कारण फिल्म कब रिलीज होगी इसका पता नहीं। सलमान खान की इस फिल्म पर 150 करोड़ रुपये लगे हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी भी हैं।
‘शमशेरा’
ये फिल्म भी बिग बजट मूवी है। इसमें संजय दत्त और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म भी इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण ये अटकती हुई नजर आ रही है। हालांकि, अभी तक इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च नहीं किया गया है।
‘थलाइवी’
बॉलीवुड की बड़बोली क्वीन कंगना रणौत ये फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। इस बात की जानकारी खुद कंगना ने अपने ट्विटर पर दी थी। वो इसकी रिलीज को लेकर अड़ी हुई थीं और स्थगित करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं। लेकिन बढ़ते कोरोना केस के कारण फिल्म की रिलीज डेट टालनी ही पड़ी। इस फिल्म का बजट भी 100 करोड़ का है। इस फिल्म की अगली तारीख क्या होगी इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
‘सूर्यवंशी’
बी-टाउन के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय की ये फिल्म पिछले साल से रिलीज के लिए रुकी हुई है। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की बात भी चली थी, लेकिन बड़े बजट की फिल्म होने के कारण फिल्म बड़े पर्दे पर ही रिलीज की जाएगी, क्योंकि ओटीटी पर फिल्म को ज्यादा मुनाफा नहीं होगा। इस फिल्म की लागत लगभग 100 करोड़ रुपये है।